सावन का फोड़ - 23

  • 1.1k
  • 348

सवारथ ने थोड़ा गम्भीर होते हुए जोहरा से कहा मैं गारंटी तो नही लेता लेकिन मैं तुम्हे और तुम्हारे उस्तादों को  अपने मित्र तरंगा तुकाराम जिनकी खुद कि नौटंकी कम्पनी है उनके हवाले कर दूंगा बाकी मेरे ईश्वर तुम्हारे खुदा कि तुम पर कितनी देर मेहरबानी रहेगी हमे नही पता हां तरंगा तुकाराम पूरे देश नेपाल में अपने छोटे छोटे कार्यक्रम करता है उसकी मंडली कभी भी एक स्थान पर बहुत दिनों तक नही रहती और दूसरी बात है कि नौटंकी करते कराते तरंगा तुकाराम को किसी का भी मिनटों में वेष बदलने में महारत हासिल है बहुत हद तक