सुखा पत्ता️ - भाग 2

  • 2.1k
  • 1
  • 595

दरवाजा खोलो ........दरवाजा खोलो ......दरवाजा खोलो........अन्वी .....अन्वी ......अन्वी.....(मैडम  मैडम ........मैडम .....)कोई दरवाजा खट खटा रहा है बहुत तेज से ...Hmmm मैडम उठिए उठिए मैडम अन्वी – क्या है दीदी आप सोई नहीं अभी 2:29 हो रहे हैं रात के ?मैडम कोई गेट पे है आपका नाम लेके चिला रहा है ( अचानक अन्वी के कानों में वो आवाज पड़ती है और वो कांप जाती है , जैसे उसको किसी ने बड़ी जोर से खंजर घुसा दिया हो , जैसे उसका जीवन बस खत्म सा होने लगा हो वो आवाज जिसे वो भूलने के लिए अपने जीवन की हर रुख को बदल दिया हो