बंधन (एक मर्यादा) - 3

  • 1.9k
  • 708

जय श्री कृष्णा ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने,प्रणतः क्लेश नाशाय गोविंदाय नमो नमः।हे फैमिली कैसे है आप सब ? आशा है की आप सब ठीक होंगे और आपके परिवार वाले भी स्वस्थ और खुशहाल होंगे, आप सब से रिक्वेस्ट है की कहानी को ज्यादा से ज्यादा प्यार दे और सपोर्ट करे। लव यू ऑल ️बिना देर किए चलते है कहानी के ओर..... बंधन केशव को धमकाते हुए बोलती है, जिसके जवाब में केशव भी मान जाता है की आज वो अपने दोस्तों के साथ नही जायेगा। थोड़ी देर चलने के बाद बंधन अपने क्लास के लिए चली जाती है, वही से