मीरा प्रेम का अर्थ - 2 - अतीत की धुंधली तस्वीरें

  • 2.2k
  • 999

माधव उन दोनो को एक टक देखे जा रहा था....वो काफी हेरानी से देख रहा था....उसके सामने 2 लड़कियां थी जो बेहोश हालत में थी...उसमे से एक लड़की जिसपर उसकी नज़र टिकी हुई थी... .. ....कुछ सोचते हुए उसके मुँह से निकला......ये यहाँ कैसे?......  तभी माधव के कानो में एक लड़के की आवाज पड़ी...सर इनकी सांसे तो चल रही है ,. अब क्या करे?..माधव का ध्यान टूटा और वो हेरानी से उस लड़के की तरफ देखने लगा......इन्हे मेडिकल सुविधा नहीं मिली तो क्या पता ये ऐसे ही मर जाए......तभी दूसरे लड़के ने कहा... एक तो शायद प्रेग्नेंट भी है....... ये सुन