बँटवारे का दिन

  • 1.8k
  • 618

14 अगस्त, 1947 बंटवारे का दिन है ...आम सोच है कि हिंदू और मुसलमानों ने इसे दो हिस्से मे बांट लिया। क्या ऐसा सोचना ठीक है ?? यह ओवरसिंप्लीफिकेशन आपको एक कम्यूनल ऐंगल देता है, किसी पार्टी, किसी खास विचारधारा के लिए यह सूट करता है। पर गंभीरता से देखेंगे, तो आपको कुछ अलग रंग दिखाई देंगे। ●●इस नक्शे से ही शुरूआत करें, जो उस दिन भारत की राजनीतिक अवस्था को बताता है। उस दिन कोई 600 से ज्यादा पांलिटिकल यूनिट्स थी। आप उन्हे रजवाडे कहते है। वे एक दूसरे से स्वतंत्र ताकतें थी। रक्षा, विदेश, संचार के मामले वे