पागल - भाग 59 (अंतिम भाग)

  • 2.7k
  • 1
  • 1.2k

मेरी मां मुझसे अकेले में बात करने के लिए ले गई और पूछा – क्या सच में मैं राजीव को चाहती हूं ? मैं खुद अब तक कन्फ्यूज्ड थी । लेकिन वहां अभिषेक आ गया उसने मुझसे कहा – फिक्र मत करो । हम बहुत अच्छे दोस्त रहेंगे । और राजीव को मैं मिलने आया करूंगा । अभिषेक चाहें जितनी कोशिश करे स्ट्रॉन्ग बन ने की उसका दर्द उसके चेहरे पर दिख रहा था । वो चला गया तो मां बोली – राजीव से ज्यादा तुझे अभिषेक प्यार करता है बेटा । क्या तू इस शादी से खुश है ?