दिल से दिल तक एक तरफ़ा सफ़र - 3

  • 2.3k
  • 984

मुझे यह समझ ही नहीं आ रहा की क्यों मुझे वो इंसान इतना अच्छा लग रहा था , क्यूंकि मुझसे इतनी जल्दी तो किसी को दोस्त भी नहीं बनाया जाता। लेकिन उसके बारे में सोचना , मतलब हर वक़्त सोचना और मन ही मन में मुस्कुराना जैसे की कोय बहुत ही खूबसूरत पल हो ऐसा लगता है। क्या यह प्यार हो सकता है ? चलिए आगे की कहानी जानते है...... उससे पहले एक शायरी हो जाये... "तेरे बिना ये जिंदगी वीरान सी लगती है,हर दिन, हर रात तुझे याद करती है,तू समझ न सके हमारे दिल की तड़प को,बस एकतरफा