Shadow Of The Packs - 12

  • 1.8k
  • 775

पुलिस को खबर मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच जाती है। पवन कुमार और जोसेफ गोम्स भी वहां आए हुए थे। पवन कुमार ने अमित को अपने पास बुलाया और वहां जो कुछ भी हुआ था उसके बारे मे पूछने लगे।“सर हम सब दोस्त यहां कैंपिंग के लिए आए थे। हम सब अपने तंबू में सो रहे थे की मुझे अचानक अजीब सी आवाजे सुनाई देने लगी। जब मैंने तंबू से बाहर आकर देखा तो दो भयानक से राक्षस जैसे दिखने वाले जानवरों के बीच लड़ाई हो रही थी। मेरी नजर जब रूपाली और सुप्रिया पर गई