सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -४

  • 1.8k
  • 939

नैना सुबह सुबह आंख मलते हुए नीचे पहुंच गई और फिर बोली मासी गुड मॉर्निंग।।अपर्णा ने कहा ओह मेरी गुड़िया गुड मॉर्निंग।।कैसा रहा रात।नैना ने कहा गज़ब की नींद आ गई पर आश्रम की याद आ रही है।अभय ने कहा बहना रानी मैं हांग कांग में ऐसे घुमाऊंगा तुम्हें कि सब भुल जाओगे।नैना ने कहा हां ठीक है पर पहले कालेज में दाखिला लेना होगा और फिर पढ़ाई पुरी करके लेक्चरर बनाना है।अपर्णा ने कहा हां ठीक है तेरा सपना हम पुरा करेंगे।नैना ने कहा थैंक यू।अभय ने कहा कल ही तेरा एडमिशन एक अच्छे कालेज में करते हैं।।नैना ने