सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -३

  • 2.2k
  • 1.1k

नैना ने कहा अब मैं चलती हूं।विक्की ने हाथ जोड़कर प्रार्थना किया और फिर बोला नैना तुम्हें एक बात बताना था पर अब तक तो नहीं बता पाया।नैना ने कहा अरे कोई बात नहीं मैं तो फिर आऊंगी।।दस तारीख को।विक्की ने कहा हां ज़रूर।फिर नैना वहां से निकल गई और फिर सीधे आश्रम पहुंच गई।फिर नैना अपने बचे हुए काम पूरे करने के बाद अपना भोजन तैयार किया और खाया ।फिर नैना फुलों का माला बनाने लगी और फिर मटका ले कर तरह तरह के डिजाइन बनाने लगी और सुखाने लगी।नैना ने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि जिंदगी क्या