अजीत एक पढ़ा लिखा संभ्रांत परिवार का लड़का था, एक ऐसे परिवार का लड़का जहां की कुछ बहुत मज़बूत सीमायें होती हैं जिन्हें लांघना तो दूर.. लांघने के बारे में सोचना तक एक गुनाह होता है। बचपन से एक अच्छे, स्वस्थ और संस्कारी माहौल में पला बढ़ा और हाई स्टैंडर्ड स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ा तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा अजीत इन सारे कुचक्रों से हमेशा बहुत दूर रहा जैसे राजीव के कुचक्रों के बारे में वो अंकिता से सुन रहा था इसलिये राजीव के बारे में सुनते सुनते उसे राजीव से जैसे घिन सी आने लगी