शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 5

  • 1.6k
  • 714

"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"(Part -5)किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति क्यों ख़राब होती है?  एक इन्सान जुनूनी क्यों हो जाता है? ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से कोई व्यक्ति उदास हो जाता है।ऐसे रोगी को घृणा या तिरस्कार की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए।  रोगी की उचित देखभाल और अनुकूल वातावरण ही रोगी को शीघ्र स्वस्थ कर सकता है।  इसके लिए घर के लोगों को या जिस व्यक्ति को इसकी देखभाल करनी हो उन्हें धैर्य के साथ अपना काम करना चाहिए।---------डॉक्टर शुभम ने पुलिस पदाधिकारी से कागजात की जांच की।मरीज का नाम मनस्वी था। उसने एकतरफा प्यार में