You Are My Choice - 6

  • 2.9k
  • 1.8k

जय को देख कर काव्या जन चुकी थी की वह कल वाला आदमी ही था। देखते है अब आगे काव्या क्या करती है......"Yes, please go ahead." काव्या ने अपनी आंखों में जय के लिए गुस्सा बरकरार रखते हुए कहा।"Well, I know that you are into a gaming business but... For students..."उसकी बात को बीचमे काटते हुए काव्या ने कहा, "आप मुझसे कुछ भी पूछ सकते हो। में बायोलॉजी की exam भी शायद पास कर सकती हु।" अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जय ने कहा, "में इतना जानना चाहता हु की आपकी सोच क्या है.. रोबोटिक सर्जरी और मेडिकल फील्ड में