सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -२

  • 3.6k
  • 1.2k

दादी मां अभी आई सी यु में थी और वो बार बार एक ही नाम ले रही थी नैना, नैना,।अनिक ने किसी तरह से विक्की को होश में लाया और बोला कायर है तुम खुद को इस तरह से सजा दे रहा है उधर दादी मां की हालत गंभीर बनी हुई है वो सिर्फ नैना से मिलना चाहती है पर तुम यहां पर मुंह छुपाए पड़ा है।देख जाकर दादी मां की क्या koहालत हो गई वो भी तेरी वजह से।क्या चाहता है कि दादी मां मर जाएं फिर सब ठीक हो जाएगा नहीं मेरे दोस्त ऐसा मत कर चल जल्दी।फिर