किस्मत से मिला रिश्ता भाग - 21

  • 1.9k
  • 1k

अब आगे, अभय के ऐसे करने पर तनवी आप अपनी आंखो को छोटा करके उस को ही देख रही होती हैं और वही अभय की हिम्मत नही होती है कि वो अपनी बहन की तरफ मुड़ कर देख भी ले..!अब जब अभय, तनवी की तरफ देख ही नहीं रहा होता है तो तनवी ही अब अभय की तरफ बढ़ने लगती हैं अभय को ये एहसास तो हो गया होता है कि तनवी उसके ही पास आ रही है पर वो अभी भी ऐसे ही खड़ा हुआ था..! अब तनवी, अभय के बिलकुल पास खड़ी होती हैं और अभय से पूछती है, " अभी