न्याय का समय

  • 1.6k
  • 543

कहानी:बहुत समय पहले की बात है, हिमालय की तलहटी में बसे एक छोटे से गाँव में राधा नाम की एक महिला रहती थी। राधा अपनी ईमानदारी, सच्चाई और मेहनत के लिए पूरे गाँव में जानी जाती थी। उसका जीवन सादगी भरा था, और वह हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहती थी। राधा का परिवार छोटा था—उसका एक बेटा, अर्जुन, जो उसका गर्व और आशा का केंद्र था।अर्जुन, अपनी माँ की तरह, मेहनती और ईमानदार था। लेकिन गाँव के कुछ लोग उसकी सफलता और उसके परिवार की खुशहाली से जलते थे। उनमें से एक था महेश, जो धनी था,