बैरी पिया.... - 10

  • 7.7k
  • 6.5k

डॉक्टर ने शिविका की पट्टी कर दी तो संयम शिवाक्ष को गोद में उठाए बाहर निकल गया । शिविका पीछे मुड़कर केबिन की ओर देखती रही जहां से अभी भी डॉक्टर के चिल्लाने की आवाज आ रही थी । संयम ने उसे डाइनिंग टेबल पर बैठा दिया । बाहर के एरिया में वो सब आवाज़ें आनी बंद हो गई थी । वहां की हर एक दीवार साउंड प्रूफ लग रही थी । " Keep sitting here... " बोलकर संयम वापिस से लिफ्ट की ओर चल दिया । शिविका ने उसे जाते हुए देखा और फिर सोच में पड़ गई ।