बैरी पिया.... - 9

  • 7.8k
  • 6.6k

शाम का वक्त : संयम जब कमरे में वापिस आया तो उसकी नज़र सोफे पर सो रही शिविका पर ठहर गई ।शिविका की एक बाजू सोफे से नीचे लटक रही थी । संयम के कदम अपने आप ही उसकी ओर बढ़ गए । संयम ने उसे ठीक से सुलाया और कुछ पल देखकर वाशरूम की ओर चल दिया । संयम जब वापिस आया तो शिविका फिर से वैसे ही बाजू लटका कर सो रही थी ।" Silly girl " बोलकर संयम ने कुछ देर उसे घूरा और फिर कुछ सोचते हुए कमरे से attached स्टडी रूम में चला गया ।