प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ३८

  • 2.3k
  • 1
  • 1k

काफी दूर निकल गया था राज।।।।और फिर उधर हिना और जीनत रात तक गाजियाबाद पहुंच गए जहां जीनत का घर है।दोनों थक चुके थे किसी तरह से मैगी नूडल्स मसाला बनाकर खा लिया और सो गए।काफी देर रात में हिना का फोन बजने लगा। पर हिना गहरी नींद में थी तो उसने देखा नहीं फिर रिंग हुआ तो हिना ने किसी तरह से फोन उठाया और उधर से आवाज आया हिना बेटा।।हिना ने कहा अरे मम्मी जी आप?साॅरी में फोन करना भूल गई थी।आभा ने कहा हां,चिंता हो रही थी।हिना ने पूछा सब कुछ ठीक है ना?आभा ने कहा क्या