Shadow Of The Packs - 11

  • 1.9k
  • 787

लगभग 3 घंटे चलने के बाद सुप्रिया और उसके सभी दोस्त कैंपिंग वाली जगह पर पहुंच गए। जब उन्होंने उस जगह को देखा तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गई। एक सुंदर सा तालाब जंगल के बिचो बीच और उसके आस पास बहुत सारे रंग बिरंगे खूबसूरत फूल। और तालाब मे तैरते खूबसूरत हंस के जोड़े। इतना खूबसूरत नजारा देख कर तो सबको यकीन ही नहीं हो रहा था की इतनी खूबसूरत जगह भी इस जंगल के बीचों बीच मौजूद है। ये नजारा देखकर ऐसा लग रहा था मानो स्वर्ग में आ गए हों।सभी लोगों ने अपने अपने बैग