गैंगस्टर का सनकी इश्क़ - 10

  • 2.6k
  • 1.3k

खुशी वैशाली सीडीओ से नीचे हुए आ रही थी वैशाली की निगाहे जैसे युवराज पर गई तो अपने आप निगाहें शर्म से नीचे झुक गई.... उसे नहीं पता था कि युवराज इस वक्त यहां आ जाएगा वो अचानक से ?. खुशी ने उसे कोहनी मारते हुए ओ...हो तो बात यहां तक पहुंच गई है एक दिन भी नहीं रहा गया..... वैशाली... खुशी...... युवराज... तुरंत ही वैशाली के सामने शौर्य को लिए हुए आ गयाशौर्य जैसी अपनी मां को देखा है तो उसकी तरफ जाने के लिए हाथ बढ़ाया वो गिरने ही वाला था लेकिन तुरंत ही वैशाली ने पकड़ ली