इश्क दा मारा - 14

  • 1.9k
  • 975

जैसे ही यूवी की मां को पता चलता है कि यूवी को गोली लगी है और वो हॉस्पिटल में है तो वो परेशान हो जाती है और हॉस्पिटल जाने की जिद करने लगती हैं। सभी उन्हे मना करते हैं मगर वो किसी की भी बात नही मानती हैं और जिद करके हॉस्पिटल चली जाती है।उधर गीतिका के डैड और भाई MLA साहब के घर जाते है। उन्हे देख कर MLA साहब चौक जाते है और बोलते है, "आप लोग इस तरह अचानक से कुछ काम था क्या ??????तब गीतिका के डैड बोलते हैं, "जी बहुत ही जरुरी बात थी तभी