शोहरत का घमंड - 94

  • 1.9k
  • 1.1k

आर्यन की बाते सुन कर आलिया बोलती है, "क्या बोला तुमने जरा एक बार फिर से बोलना"।तब आर्यन बोलता है, "अगर तुम मेरे बेड से नही हटोगी तो मै तुम्हे अपने कमरे से धक्के मार कर निकाल दूंगा "।तब आलिया बोलती है, "शौक से निकालो मुझे धक्के मार कर, मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता, और जब तुम मुझे इस कमरे से धक्के मार कर निकालोगे तो तुम्हारे घर वालों को भी सच का पता चल जायेगा, की मेने तुम से अपनी मर्जी से शादी नही की है, बल्कि तुमने जोर जबरदस्ती से मुझे डरा धमकाकर पर शादी की है