शोहरत का घमंड - 93

  • 2.2k
  • 1.3k

आलिया की मम्मी की बाते सुनने के बाद आर्यन बोलता है, "देखिये मैं आपके साथ कोई बदतमीजी नही करना चाहता हूं, मैं आपको बड़े ही आराम से कह रहा हूं कि आप मेरी बीवी से इस तरह से बात नही कर सकती है और ना ही इसे मार पीट सकती हैं "।तब आर्यन की मॉम बोलती है, "ये इनकी बेटी है और ये इसे मार पीट भी सकती हैं और जो चाहें बोल भी सकती हैं "।तब आर्यन बोलता है, "ये इनकी बेटी होने के साथ साथ मेरी बीवी भी है और मुझे ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि