सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१

  • 5.1k
  • 2.8k

इस तरह एक सदियां बीत गए।।लेकिन नैना वनवास खत्म नहीं हुआ था शायद वो अब जिंदगी को एक नया मोड़ पर समझना चाहती थी। और फिर नैना को अब सब कुछ अच्छा लगने लगा था क्या चल रहा था नैना के मन में,वो यहां रहना चाहती थी।तभी एक महिला जिसका नाम नीरजा था उसने कहा कि गुरु जी बुला रहे हैं।नैना ने कहा हां ठीक है मैं आ रही हुं। फिर नैना गुरु जी के पास जाकर बैठ गई और फिर बोली प्रणाम गुरु जी आप ने बुलाया।गुरु जी ने कहा हां तुम्हारे घर से फोन आया था एक बार बात