तमस ज्योति - 5

  • 1.7k
  • 1
  • 633

प्रकरण - ५अमिता बोली, "तो चलिए मेरे प्यारे दर्शकों! मैं अमिता एक बार फिर आ गई हूं आपके साथ और मेरे साथ हमारे स्टूडियो में मौजूद है महान संगीतकार रोशन कुमारजी। ब्रेक में जाने से पहले हम बात कर रहे थे कि उनके भाई रईश का दसवीं कक्षा का रिजल्ट क्या आया था? तो रोशनजी! आप से निवेदन है कि अब रहस्य पर से पर्दा उठायें और हम सबको बताएं कि आपके बड़े भाई रईशजी का परिणाम क्या आया?”रोशनने कहा, "परिणाम तो बहुत ही अच्छा आया था। उसने दसवीं कक्षा में पूरे जिले में प्रथम नंबर स्थान हासिल किया था।