महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 103

  • 1.9k
  • 1
  • 633

अभय और केतकी जैन महिला से बात कर रहे हैं , किन्तु बदली को यह सब ठीक नही लग रहा था । वह बोर हो रही थी । यह सब बदली को अच्छा न लगने का कारण उसकी मानसिकता ही है । जिसका मन संयमित न हो या रखना ही न  चाहती हो , उसे ऐसी बाते कैसे अच्छी लगेगी । बातचीत बंद हो जाये ..आगे कोई चर्चा संथारा पर न हो ..इस लिए बदली ने लाइट ऑफ करने को कहा । अभय ने घड़ी देखी और बदली की बात को पुष्ट करते हुए कहा ..हां अब हमे सो जाना चाहिए।