Shadow Of The Packs - 10

  • 1.9k
  • 714

दूसरी तरफ जोसेफ गोम्स और पवन कुमार से मिलने के लिए विकास पुलिस स्टेशन पहुंच गया था। “हेलो सर मैं विकास वर्मा। कमिशनर साहब ने मुझे आपके पास भेजा है।” विकास ने जोसेफ गोम्स और पवन कुमार से कहा। “कमिशनर साहब ने बताया था की तुम पहले भी ऐसे केस पर काम कर चुके हो?” जोसेफ गोम्स ने विकास से पूछा। “जी हां सर, मै ऐसे दो केस पर पहले भी काम कर चुका हूं।” विकास ने जोसेफ गोम्स और पवन कुमार की तरफ देखते हुए कहा। “क्या तुम उन दोनो केस के बारे मे हमे कुछ बता सकते हो?”