इश्कियां (पहला प्यार) - 9

  • 1.7k
  • 741

राहा अकादमी रहा बार बार संजू से पूछ रही थी राज आए क्या? उसे अजीब सी बैचनी हो रही थी वो अपने सीने पर हाथ रखते हुए बोली... संजू मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा कुछ गलत हुआ है प्लीज तू फोन कर न राज को वो ठीक तो होगे। संजू राहा को संभालते हुए बोली.... राहा शांत होजा प्लीज ठीक हो , क्या पता राज को कुछ जरूरी काम आ गया हो इसीलिए नही आया हो? सब कुछ ठीक है हां तू पहले शांत हो और पानी पी... बोलते हुए संजू राहा को पानी पिलाने लगती है और उसी