नि:शब्द के शब्द - 30

  • 1.5k
  • 528

नि:शब्द के शब्द / धारावाहिकतीसवाँ भाग मोहित और मोहिनी       रोनित ने अपने 'रिसोर्ट' से लगी हुई बंजर ज़मीन दी और मोहिनी ने उसमें गरीब, लाचार और बेसहारा बच्चों के लिए एक अनाथालय बनवाया. उसके अंदर बच्चों के रहने के सभी साधन भी धीरे-धीरे लगवाये. सबसे बाहर मुख्य द्वार पर एक पालना लटकवा दिया. इस पालने का कार्य केवल इतना ही था कि, कोई भी अगर किसी बच्चे को अपने पास नहीं रखना चाहता है अथवा किसी को भी कोई लावारिस बच्चा कहीं मिलता है तो वह उसे इस पालने में बगैर किसी की भी अनुमति लिए हुए रख सकता