बेपनाह मोहब्बत - 9

  • 4.5k
  • 3.1k

अब तक : आकाश ने राजीव को देखा और मन में बोला " लो.. हो गया सत्यानाश.. । अगर दोस्त या ब्वॉयफ्रेंड होता तो खुशी का breakup भी हो ही जाता लेकिन ये तो भाई निकल गया.. । अब तो हमारा कुछ भी नही हो सकता.. । और अगर कहीं गलती से भी इसे पता चला कि मैं खुशी को पसंद करता हूं.. तो न जाने मेरा क्या हाल करेगा.. । " सोचते हुए आकाश में थूक का घूंट गले से नीचे निगला... और माथे से निकलते पसीने को साफ करने लगा । | अंजली और आकाश दोनो एक दूसरे