बेपनाह मोहब्बत - 6

  • 4.9k
  • 3.4k

अंजली अपने रूम पहुंची तो उसका मन बोहोत उदास हो चूका था । ।दिल में गुस्सा भरा था जो कैसे शांत होगा उसे नही पता था ।अंजली ने शीशे में चेहरा देखा तो उसका चेहरा कुछ जगह से छिला हुआ था । अंजली ने छुआ तो " मम्मा.. " कहते हुए उसकी सिसकी निकल गई ।तभी उसका फोन रिंग होने लगा तो अंजली ने फोन उठाकर देखा । स्क्रीन पर मां लिखा हुआ आ रहा था । मां नाम देखते ही उसकी आंखों में नमी तैर गई । उसने फोन उठाया तो सामने से आवाज़ आई "हेलो अंजली... " ।