बेपनाह मोहब्बत - 5

  • 6k
  • 4.7k

अब तक : शिवाक्ष अंजली के रास्ते में ही खड़ा था तो अंजली उससे फिर से टकरा गई । वो टकराकर गिरने लगी तो शिवाक्ष ने एक हाथ से उसकी कमर को थाम लिया । और दूसरे हाथ से उसके हाथ को पकड़ लिया । दोनो एक दुसरे की आंखों में देखने लगे । । अंजली की धड़कने बढ़ने लगी । उसकी सांसें गहरी चल रही थी । अब आगे : श्वेता ने दोनो को इतना करीब देखा तो उससे बर्दाश्त नही हुआ । वो जल्दी से उनकी ओर गई । । अंजली ने छूटने की कोशिश की तो शिवाक्ष