Shadow Of The Packs - 8

  • 2k
  • 849

थोड़ी देर बाद पवन कुमार और जोसेफ गोम्स, कमिशनर के ऑफिस पहुंच जाते हैं। “आ गए तुम दोनो! तुम दोनो मुझे ये बताओ, जो तुमने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, वो सच भी है या कोई वाहियाद मजाक है? मुझे तुम दोनो से ये उम्मीद नहीं थी। मैने तुम दोनो को ये केस इसलिए दिया था क्योंकि मुझे तुम दोनो पर पूरा भरोसा था। पर तुम दोनो मेरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। मुझे लग रहा है मैने तुम दोनो को ये केस देकर बहुत बड़ी गलती कर दी।” कमिशनर ने पवन कुमार और जोसेफ गोम्स को सुनाते हुए कहा।