Shadow Of The Packs - 7

  • 2.1k
  • 936

वहीं दूसरी तरफ जोसेफ गोम्स और पवन कुमार कमिशनर के ऑफिस से बाहर निकलने के बाद वापस हॉस्पिटल के लिए निकल गए। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद जोसेफ गोम्स और पवन कुमार सूर्यकांत से मिलने के लिए उसके वार्ड की तरफ जाने लगे। सूर्यकांत के वार्ड में पहुंचकर उन्होंने देखा की सूर्यकांत के हाथ का ऑपरेशन हो चुका था। सही टाइम में हॉस्पिटल पहुंचने से सूर्यकांत के हाथ का ऑपरेशन हो गया नही तो उसका हाथ काटना पड़ जाता।“सूर्यकांत कैसे हो तुम ! ठीक तो हो ना?” पवन कुमार ने सूर्यकांत एस पूछा। “सर मैं ठीक हूं। आप बताइए उस केस