डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 34

  • 4.7k
  • 3.7k

अब आगे, राजवीर के पर्सनल बॉडीगार्ड देव ने उस कंस्ट्रक्शन साइट के मालिक के मैनेजर को अपनी कार से बांध कर घसीटते हुए ले जा रहे होते है उस की हालत तो राजवीर और अभय के पर्सनल बॉडीगार्ड के मारने से वैसे ही खराब हो चुकी थी और अब ऐसे कार के पीछे घसीटते हुए जाने से वो लगभग आध मरी हुई हालत में लग रहा होता है। तभी राजवीर को किसी आदमी का कॉल आता है और जिस को राजवीर रिसीव कर लेता है तो वो आदमी, राजवीर से कहता है, "बॉस, उन लोगो को हम ने ढूंढ लिया