डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 27

  • 4.9k
  • 3.9k

अब आगे, आराध्या के बेहोश होने के बाद, उस शक्श ने अपनी बाहों में झूल रही आराध्या को देखा और एक डेविल स्माइल देते हुए कहा, " मै ये करना नही चाहता था पर तुमने मुझे मजबूर किया ये सब करने के लिए, खेर छोड़ो जो कुछ भी हुआ हो पर अब तो तुम हमेशा मेरे साथ और मेरे पास ही रहोगी...!" अपनी बात कहकर उस शक्श ने आराध्या को अपनी गोद मे उठा लिया और कार में जाकर उस को अपनी गोद में लेकर ही बैठ जाता हैं साथ में अपनी ड्राइवर से कहकर कार का पार्टीशन ऑन करवा