डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 23

  • 5.5k
  • 4.3k

अब आगे, वही दूसरी तरफ, जानवी और राहुल, नशे से धुत आराध्या को राहुल की कार में बिठा कर हॉस्टल की तरफ जा रहे थे, दरअसल बात ये है कि जब जानवी, राहुल से बात करके वापस आई तो उस को आराध्या कॉरिडोर की दीवार से सहारा लेकर खड़ी हुई दिखाई दी। जानवी ने जब आराध्या को ऐसे नशे में देखा तो उस को आराध्या की बहुत फिकर होने लगी साथ में आराध्या को नशे में अब हॉस्टल तक लेकर जाना उस को मुश्किल लग रहा होता है। इसलिए अब जानवी, राहुल की मदद से आराध्या को उस को वहा