डेविल सीईओ की डेयरिंग वाइफ - भाग 10

  • 2.7k
  • 1.6k

अब आगे, जिसे लेते हैं रिया का बैलेंस ही बिगड़ जाता हैं और जब वो गिरने वाली होती है तो समीर उस को संभाल लेता है, और उस को डाटते हुए कहता है, "खाना नही खाती हो क्या, जब देखो गिरती ही रहती हो और अब एक हल्का सा बॉक्स भी पकड़ा नही जा रहा है ! समीर की बात सुन, रिया उस से अपना हाथ झुड़वा कर उस कर, वो बॉक्स जैसे तैसे दुबारा उठाकर समीर को पकड़ा देती हैं और गुस्से से कहती हैं, "अब बताओ ये हल्का सा बॉक्स है क्या ?" समीर जब उस बॉक्स को