किस्मत से मिला रिश्ता भाग - 18

  • 2.1k
  • 978

अब आगे, तनवी की शहद वाली बात पर, अभय उस से पूछता है, "बच्चा, तुम्हे केसे पता कि खासी को रोकने के लिए क्या उपयोग में लाया जा सकता है क्योंकि तुम तो बस बिजनेस से जुड़ी चीजों को ही जानने में इंटरेस्ट रखती हो तो फिर केसे...?" अभय की बात सुन, अब राज, रवि और आकाश भी तनवी को ही देख रहे होते है क्योंकि अभय ने जो कुछ भी कहा वो सोलह आने सच बात थी...! जब तनवी को लगता है कि सब उस को ही देख रहे हैं तो वो, अभय की बात का जवाब देते हुए