इश्कियां (पहला प्यार) - 6

  • 1.8k
  • 852

रात का वक्त , राज इस वक्त अपने डिपार्टमेंट में बैठा हुआ था और उसके साथ सैम भी थी जो उसे बोरियत भरी नजरो से देख रही थी। अब बोलेगा कुछ या बस देखने के लिए बुलाया है मुझे... आधे घंटे से बैठी हु की अब बोलेगा अब बोलेगा...सैम चिड़ते हुए बोली। पर उसकी बात सुन राज ने कोई जवाब नही दिया और फिर अपने फोन में लग गया।उसकी इस हरकत पर सैम गुस्से में लाल होते हुए बोली.. मत बोल मैं जा रही हू बोलते हुए सैम उठ गई और गेट की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए।रुक तो यार...