नक़ल या अक्ल - 29

  • 2k
  • 921

29 गीत      अब राजवीर ने उनको सोचते हुए देखा तो वह फिर बोल पड़ा,  “मैं तुम्हारी  मदद भी कर दूंगा और तुमसे कोई सवाल  भी नहीं पूछूँगा अब तुम बापू  से तो नहीं पूछ  सकती, भाभी तुम्हारे  हाथ  नहीं आएंगी।  भैया से तुम बात नहीं कर पाऊँगी इसलिए मैं  ही तुम्हारी  मदद कर सकता हूँ और एक फिल्म की ही तो बात  है।“ रिमझिम  पर उसकी बातों का कोई असर नहीं हुआ।  उसने सोनाली  का फिर हाथ  पकड़ा और उसे लेकर जाने लगी  तो सोना ने उसका  हाथ छुड़ाते हुए कहा, “ठीक है  मैं फिल्म देखने चलूँगी।“   रिमझिम