नकल या अक्ल - 26

  • 2k
  • 1.1k

26 प्यार   सुनील अब ट्रैन में चिल्लाते हुए इधर उधर भागने लगा, “ मेरी बीवी ट्रैक के नीचे  आ गई,  मेरी बीवी को बचाओ!”  लोग उसे चैन  खींचने की सलाह  देने लगें। मगर जिस डिब्बे में वो था,  वहाँ  ट्रैन  की चैन काम ही नहीं करती थीं। वह सिर पकड़कर अपनी सीट पर ही बैठ गया। कुछ यात्री उसे घेरकर बैठ गए।   भाईसाहब !! आपकी बीवी नीचे  क्या  करने गई  थीं?   उसे उल्टी आई और वह उसे करने के लिए नीचे गई और उसके बाद वो.... उसकी आवाज़ डर के मारे लड़खड़ा रही है।   “हो सकता