ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 31

  • 2.6k
  • 1.5k

भाग 31होटल पहुंच अमोल‌ ने सावधानी से प्रीति को गाड़ी से उतारा और रिसेप्शन से चाबी लेता हुआ उसे लिफ्ट की तरफ ले गया। लिफ्ट में भी प्रीति अमोल के भाव रहित चेहरे को देखती रही। अमोल का ये रुखा व्यवहार उसके दिल कोअंदर तक घायल कर रहा था। रूम पर पहुंच अमोल ने प्रीति को उसके बिस्तर पर बैठाया और बोला, “मिसेज गुप्ता, अब आप आराम करें। इतना नाचने और पीने के बाद आप बहुत थक गई होंगी। मैं… चलता हूं। गुड बाय।” ये कह जैसे ही अमोल मुड़ा प्रीति ने उसका हाथ पकड़ उसे रोकते हुए पूछा, “इतनी