रमन इफ़ेक्ट

  • 1.7k
  • 609

रमन इफ़ेक्ट का सम्बंध रमन से नही है।यह तो प्रकाश के प्रकीर्णन की एक प्रक्रिया है। लाइट कायदे से सीधी चलती है। लेकिन माध्यम के अणु उसकी वेवलेंथ बदल देते हैं। तो रमन इफेक्ट का सम्बंध, रमन के किसी निजी प्रभाव का असर नही। प्रकाश की स्थायी प्रकृति से है। ऐसे में नाम "लाइट वेवलेंथ वेरिएशन इफेक्ट" जैसा कुछ होना था। पर खोजा रमन ने, तो नाम रमन इफेक्ट है। ●●ठीक इसी तरह ब्राह्मणवाद, ब्राह्मण जाति से जुड़ा नही है। यह एक प्रोसेस है, सोसायटी के स्तरीकरण की। ऊंच नीच की... जो ब्राह्मणों की देन है। मेरे एक मित्र के