गरीब किसान और अमीर किसान की कहानी

  • 2.6k
  • 1
  • 966

एक गांव में एक किसान रहता था , जिसका नाम रामू था, उसके घर से बाहर ही उसका एक छोटा सा खेत था | उसका पूरा परिवार उसके साथ खेत में काम करने में मदद किया करता था । रामू के बच्चे सब्जियों को पानी भी दे दिया करते थे । इस बार रामु के खेत की फसल बहुत अच्छी हुई थी । वह अपनी पत्नी से कहता है , कि इस बार फसल बहुत अच्छी है, और अगर सब कुछ सही रहा तो हम इस बार फसल बेचकर अपना पक्का घर बना लेंगे । इतना कहने के बाद वह