बेपनाह मोहब्बत - 3

  • 4.4k
  • 3.1k

अब तक :मालविका ने अंजली के बैग को हवा में उछाल दिया और दूर को झटक दिया । अंजली बैग के पीछे जाने लगी तो श्वेता ने उसे लंगड़ी फंसा दी ।अंजली गिरी तो उसके घुटने में चोट लग गई । अंजली... बोलते हुए आकाश जल्दी से उसकी ओर भागा... ।राजीव तिरछा मुस्कुरा दिया और अक्षत को इशारा करके वहां से निकल गया ।अब आगे :आकाश अंजली के पास आया और उसे संभालने लगा । आकाश ने अंजली को खड़ा किया तो राजीव कैंटीन से एक सॉस की बॉटल लिए उनके पास आ गया ।राजीव आकाश के पास आया