रिश्तो की कश्मकश - 12

  • 1.8k
  • 723

अब आगे पूजा संदीप से दूर हटी और बोली,, तुम्हें पता भी है, तुम क्या कह रहे हो,,, पूजा की बात सुनकर ,संदीप चीखते हुए बोला हां जानता हूं,, मां ,,मैं क्या कह रहा हूं,, मैं नीर से शादी करना चाहता हूं,, बहुत प्यार करता हूं ,,मैं उससे आप लोग समझ क्यों नहीं रहे हैं,,,,मैं मर जाऊंगा उसके बगैर ,,,पूजा ने जैसे ही संदीप की बात सुनी तो गुस्से में बोली चुप करो तुम पागल हो गए हो,,, मुझे आप कुछ भी नहीं सुना चुपचाप अपने कमरे में जाओ ,,और दोबारा इस बारे में कोई बात मत करना समझे,,( फिर