रिश्तो की कश्मकश - 8

  • 1.9k
  • 789

अब आगे लड़का मनीष की बात सुनकर बोला। ,,आपसे क्या पूछना मामू आप तो एकदम ठीक-ठाक दिख रहे हैं ,,,इसलिए मैंने आपसे पूछना जरूरी नहीं समझा ,,,, मनीष हां भाई तुझे तो मैं ठीक-ठाक ही दिखूंगा ,,तू तो अपनी मम्मी का चमचा है ना लड़का मम्मी देखो ना मामू क्या कह रहा है। मुझे कि मैं आपका चमचा हूं ,,,पूजा गुस्से में मनीष को घूरते हुए। बोली तो आपको काहे को मिर्ची लग रही है ,,,,मैं देख रही हूं। आजकल आप मुझसे बहुत जलने लगे एक बार कमरे में चलिए फिर बताती हूं ।‌ आप को मनीष पूजा की बात