अनजान राहें

  • 2k
  • 666

मुंबई की बारिश हमेशा अपने साथ एक अनकहा रोमांस और रहस्य लेकर आती है। एक ऐसी ही बारिश की रात में, शहर की भागदौड़ के बीच, दो अनजाने रास्ते आपस में टकरा गए। आरव, एक संघर्षशील संगीतकार, और नेहा, एक साहसी पत्रकार, की मुलाकात भी इसी बारिश की देन थी।आरव, जो अपने जीवन के अंधकारमय दौर से गुजर रहा था, ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ खो दिया था। उसके संगीत में ही उसका सारा दर्द और संघर्ष झलकता था। वह कैफे में बैठा था, गिटार बजा रहा था, जब नेहा अपनी छतरी समेटते हुए अंदर आई। नेहा ने पुराने